Posted inGeneral News

लोकपाल, शराबबंदी जैसी मांगो लेकर किया जा रहा सत्याग्रह अनशन समाप्त

लोकपाल, शराबबंदी जैसी मांगो लेकर गांधी चौक में सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल श्योराण द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह अनशन आम दोपहर को समाप्त हो गया। सभापति सिकंदर अली खिलजी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इदरीश गौरी धरनास्थल पर पहुंचे। सभापति ने लोकपाल, शराबबंदी, सीकर नोखा रेल मार्ग आदि मांगो के सम्बंध में सरकार को लिखकर भेजने का आश्वासन दिया। श्योराण को जूस पिलाकर अनशन स्थगित करवाया गया। इस अवसर पर श्रीराम भामा, गीतादेवी, हेमंत वर्मा, हीरालाल सोनी, फारूक भूट्टा, किसान नेता इलियास खां, मधुसूदन अग्रवाल, पवन जाखड़, मनोज मित्तल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। बाद में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्री मांगपत्र भी तहसीलदार को सौंपा गया।