Posted inGeneral News

महबूब चौहान बने अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ के महामंत्री के पद पर

झंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी तहसील में

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवारी ने संघ का विस्तार करते हुए झंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी तहसील में महामंत्री के पद पर गुढ़ागोडजी निवासी पत्रकार महबूब चौहान को मनोनीत किया है। यह मनोनयन अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ के तहसिल अध्यक्ष मौ. जावेद, जिलाध्यक्ष ओम स्वामी, वरिष्ट उपाध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री मनोहर जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कच्छावा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री कृष्ण मुरारी सर्राफ की अनुशंसा से किया गया है। संघ के अध्यक्ष तिवारी ने आशा व्यक्त की है कि महबूब चौहान संगठन के रीति नीति को प्रत्येक पत्रकार तक पहुंचाएंगे। महबूब चौहान को झुंझुनूं जिला अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संघ के महासचिव बनाए जाने पर उदयपुरवाटी से पत्रकार कैलाश बेबरवाल, सुमेर सिंह राव, जेपी महरानियां, विकास योगी, विकास कनवा सहित पत्रकारों ने बधाई दी।