Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

महर्षि दधीचि के आदर्शों को अपनाने का आह्वान

महर्षि दधीचि जयंती समारोह पर्व पर

तारानगर(अनिल दायमा) निकटवर्ती गांव सात्यु में दाधीच सेवा समिति के तत्वाधान में महर्षि दधीचि जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समाज के वयोवृद्ध नेता अमीचंद दाधीच की अध्यक्षता व जगदीश प्रसाद दायमा तारानगर पंडरेउ सरपंच सीताराम दाधीच सुभाष चंद्र शर्मा ओमप्रकाश इनानिया के विशिष्ट आतिथ्य में हुए समारोह में समाज की प्रतिभाओं प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर रजनीकांत दाधीच अनिल शर्मा सहित समाज के बंधुओं ने समाज की एकता व कुरीतियों पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम से पूर्व महिलाओं ने गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाल मंगल गीत गाती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र दाधीच ने किया। वैद्य अनिल दाधीच चंगोई,नंदलाल सोसी,श्यामसुंदर सोसी ,मनोहरलाल दाधीचराजेन्द्र सुंतवाल सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में तहसील के दाधीच बंधु मौजूद रहे।