Posted inGeneral News

मरेडा गडेड़ा सबको मिला रही है बीजेपी – श्रवण कुमार

कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी की झुंझुनू में जनसभा

आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर विद्यार्थी भवन में मंडावा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रीटा चौधरी ने एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि मरेडा गडेड़ा सबको बीजेपी अपने में मिला रही है उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए एक कैंडिडेट भी अपना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं हार गया कोई गम नहीं लेकिन रीटा को हर हाल में जिताना है वरना स्व रामनारायण चौधरी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपसी नाराजगी या मनमुटाव की बात जो भी हो वह चुनाव के बाद हो जाएगी लेकिन बेटी के नाम का रीटा को तिलक लगाया है तो इसको इस बार जिता कर दिखाना है। पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने जहां शायराना अंदाज में अपने भाषण को परवान चढ़ाया वहीं पर उन्होंने भगवान और खुदा की कसम दिला कर लोगों को खुद रीटा बन कर चुनाव में काम करने का आह्वान किया। वहीं खेतड़ी से विधायक व जिलाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यह फितूर दिमाग में रहता है कि बहुत बड़ी जीत हो रही हैं लेकिन चुनाव आते-आते यह अंतर बहुत ही कम रह जाता है इसलिए फितूर को दिमाग से निकाल कर चुनाव की तैयारी करें और रीटा को जिताना है। सभा को रीटा चौधरी व जे पी चंदेलिया इत्यादि नेताओ ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुटी।