Posted inGeneral News

मुख्यमंत्री ने ली वीसी

वीसी में कलेक्टर्स को दिये निर्देश

सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शनिवार को विडियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखण्ड अधिकारियों, ब्लॉक विकास अधिकारियों, तहसीलदार, सीएमएचओ, पीएमओ, बीसीएमओ, सरपंचों के साथ कोरोना संकट के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किए। वीसी में कोरोना संबंधी, होम संस्थागत क्वारेंटाईन व्यवस्था की समीक्षा, सामाजिक दूरी व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों का प्रचार-प्रसार, वर्तमान में टीड्डी दलों के हलचल की स्थिति, कृषि में खरीफ की फसल के लिए खाद, बीज एवं कीटनाशक की व्यवस्था, मनरेगा में कार्यरत व्यक्तियों की संख्या एवं कार्य की समीक्षा, वृक्षारोपण, सिंचाई, सड़क तथा खेत सुधार कार्यों का मनरेगा से जुड़ाव, प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से जोड़ने, वर्तमान में शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति, टैंकर्स द्वारा जल आपूर्ति की स्थिति, हैडपंप, ट्यूबवैल की स्थिति के संबंध में निर्देश प्रदान किए। जिला मुख्यालय पर वीसी में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, एडीएम जयप्रकाश, सीईओ जिला परिषद जेपी बुनकर, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शिवदयाल मीणा, उप निदेशक कृषि शिवजी राम कटारिया, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।