Posted inGeneral News

नरेगा कार्यों का समय फिर से हुआ 6 से 1 बजे का

महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत

झुंझुनूं, पंद्रह दिन के भीतर नरेगा कामों का समय आज फिर बदल दिया गया है। महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत मानसून के आने के बाद भी गर्मी अधिक होने के कारण आगामी 15 अगस्त तक नरेगा कार्यस्थलों पर प्रातः 6 बजे उपस्थिति होगी तथा कार्य दोपहर 1 बजे तक चलेंगे। यदि कोई श्रमिक समूह 11 बजे तक टास्क के अनुसार काम कर देता है तो निर्धारित समय से दो घन्टा पहले यानी 11 बजे तक कार्यस्थल छोड़ सकता है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने सभी नरेगा अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करने तथा निर्धारित टास्क पूरा करने वाले श्रमिकों छाया,पानी, मेडिकल आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है।