Posted inGeneral News

ओला की जयंती पर गिडानिया में पौधरोपण किया गया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिडानिया परिसर पर

चिडा़वा, स्व. शीशराम ओला की 94 वी जयंती पर ग्राम गिडानिया में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिडानिया परिसर में दर्जनों ग्रामीणों के साथ जयसिंह बुगालिया पूर्व प्रधानाचार्य ,पूर्व सरपंच राजकुमार, राकेश बराला कनिष्ठ लिपिक ग्राम पंचायत, सरजीत बुगालिया, मधुरावओला, शैलेंद्र मान ठेकेदार, रणवीर, सुभीता, संजय बुगालिया ने पौधरोपण कर शीशराम ओला को याद किया। जयसिंह बुगालिया ने बताया कि ओला का पेड़ो से विशेष लगाव था इसलिए आज उनकी जयंती पर पीएचसी परिसर में 21 वृक्ष लगाकर भविष्य में इनकी देखरेख का जिम्मा पीएचसी स्टाफ को दिया गया है।