Posted inGeneral News

पटवारी सुमेर सिंह को किया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित

जिला प्रशासन झुंझुनू द्वारा

खेतड़ी(राकेश वर्मा) जिला प्रशासन झुंझुनू द्वारा जिला सभागार में आज सोमवार को सुमेर सिंह पटवारी पटवार मंडल खेतड़ी को कोविड-19 वैश्विक महामारी में निस्वार्थ सेवा करने पर कोरोना योद्धा सम्मान से उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद नरेंद्र कुमार , जिला कलेक्टर उमरदीन खान, राजेंद्र गुढ़ा विधायक उदयपुरवाटी , जेपी चंदेलिया विधायक पिलानी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।