Posted inGeneral News

मेघवाल समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को

नवलगढ़, ग्रामपंचायत बड़वासी मेघवाल समाज के लोगो ने आज उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एक महिने पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने मेघवाल समाज की दुकान में आग लगा दी थी उन अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसमें नामजद सुरेन्द्र पुत्र ताराचंद, धर्मेंद्र पुत्र श्रीचंद, मंदीप पुत्र फुलचंद, यसवीर पुत्र रणजीत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में
हवासिंह काला भीम सेना जिलाध्यक्ष झुंझुनूं, कमलदीप सेवदा, हरदयाल सिंह, दुलीचंद, श्रीचंद ,कमलेश, बाबूलाल, नवीन,अनीश,बनवारी लाल,प्रदीप कड़वासरा, मनीराम,बिरजलाल,कैलाश, प्रदीप सेवदा शामिल थे।