Posted inGeneral News

राहुल कस्वां ने किया नामांकन पत्र दाखिल

नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की शिरकत

चूरू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा जिला मुख्यालय स्थित पारखों के नोहरे में हुई नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विभिन्न मुद्दों पर जनता से संवाद किया। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आज चल रही लड़ाई केवल हमारी नहीं है बल्कि यह देशभक्तों की लड़ाई है। उन्होंने प्रदेश की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि एक समय वह था जब प्राकृति आपदा आई तो छुट्टी करवाकर हमने गिरदवारी करवा किसानों को राहत प्रदान की लेकिन अब क्या हो रहा है यह प्रदेश देख रहा है। उन्होंने पीने के पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल चूरू जिले की नहीं बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश की समस्या है। जबकि हमने पीने के पानी की न केवल योजनाएं बनाई बल्कि उसका क्रियान्वन किया और चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर के माध्यम से फव्वारा पद्धती के माध्यम से खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया।