Rajasthan News : राजस्थान सरकार एक बार फिर से भेदभाव के आरोप में घिर गई है। सरकार ने फैसला लिया है कि अब यूनिफॉर्म की राशि केवल बालिकाओं और एससी एसटी और बीपीएल वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगी। अब जनरल और ओबीसी के बच्चों को यूनिफॉर्म की राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार के द्वारा हाई स्कूल शिक्षा के बजट में लगातार कटौती किया जा रहा है जिससे सरकार के कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगा है।
शिक्षा योजनाओं में लगातार हो रही है कटौती
सरकार शिक्षा इस योजनाओं के बजट में लगातार कटौती कर रही है। इसके पहले सरकार ने आठवीं दसवीं और बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप देने की घोषणा की गई लेकिन इस वादे को भी सरकार ठीक से पूरा नहीं कर पाई।
विवेकानंद स्कॉलरशिप में विदेशी यूनिवर्सिटी की संख्या पहले 150 थी जिसे घटकर 50 कर दी गई। स्कॉलरशिप का लाभ 300 बच्चों को लेकिन इसे घटाकर 150 कर दिया गया। इसके बाद शिक्षक दिवस कब लोक स्तरीय संबंध समारोह को भी खत्म कर दिया गया। पहले राज्य स्तरीय सम्मान के लिए 99 शिक्षकों को जगा दिया जाता था बाद में इसे घटाकर 66 कर दिया गया। इसके बाद छात्रों के स्कूटी पुरस्कार राशि में भी कमी कर दी गई।
पिछले साथ सरकार के द्वारा यूनिफॉर्म और बाग के लिए ₹800 की राशि दी जाती थी जिसमें सामान्य और ओबीसी के बच्चे भी शामिल थे। बाद में से ₹600 कर दिया गया लेकिन अब ओबीसी और सामान्य वर्ग के बच्चों को यह पैसा भी नहीं दिया जाएगा। विपक्ष की माने तो आने वाले समय में इस योजना के समाप्ति कर दी जाएगी।