Posted inGeneral News

राजकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास भवन अधिग्रहित

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार

चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार हेतु राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या (एससी) छात्रावास (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू) सम्पूर्ण भवन मय परिसर को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर समस्त संसाधनों/ सुविधाओं सहित सीएमएचओ को सपुर्द किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार संबंधित भवन के प्रबंधक को आदेशित किया गया है कि वे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/ उदासीनता न बरतें। आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।