Posted inGeneral News

राजस्थान ब्राह्मण महासभा श्रीमाधोपुर ने घर जाकर किया सम्मानित अरनिया की वंदना शर्मा को

कृषि पर्यवेक्षक बनने पर

अजीतगढ़(विमल इंदौरिया) कस्बे के समीपवर्ती श्रीमाधोपुर तहसील के गांव अरनिया के पंडित कृष्ण कुमार शर्मा की पुत्री वंदना शर्मा का राजस्थान सरकार द्वारा 3 मार्च 2019 को 1832 कृषि अधिकारियों की नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा के जून 2020 में आये परिणाम में कृषि पर्यवेक्षक पद पर चयन होने पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा श्रीमाधोपुर ने आज मंगलवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री दिनेश शर्मा,प्रवक्ता विमल इंदौरिया ,तहसील अध्यक्ष विजय जोशी ,जिला उपाध्यक्ष दिलीप राष्ट्रवादी,संगठन महामंत्री रामावतार शर्मा जलालपुर, अधिवक्ता कमलेश शर्मा आसपुरा ने सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन करते हुए सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महासभा के जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रतिभाएं गांवो में ही छुपी है ,जो अभावो में भी निखरकर अपना लोहा मनवा लेती है। वंदना को पांडित्य कर्म वाले मध्यम परिवार में रहकर इस सफलता पर बधाई दी।