Posted inGeneral News

सडक़ में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन

अनियमितता की जांच तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की करी मांग

सुजानगढ़, स्थानीय भोजलाई बास स्थित गोपीनाथजी मंदिर से सांड चौक तक बनी सडक़ में अनियमितता के आरोप लगाते हुए मोहल्लेवासियों ने मंडल भाजपा के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता की जांच करवाने, सीमेंटेड सडक़ निर्माण करवाने व अनियमितता के दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपते वक्त उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को बुद्धिप्रकाश सोनी ने बताया कि यहां पर सीमेंटेड सडक़ बनना प्रस्तावित थी, लेकिन यहां पीच सडक़ बना दी गई, जिसमें भी काफी घटिया स्तर का माल लगाया गया। सोनी ने एसडीएम से भुगतान रूकवाकर मामले की जांच करवाने की मांग की। उपखंड अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान विजय चौहान, पुखराज ढ़ाका, नवरतन पुरोहित, भीकमचंद पारीक, गणेश मंडावरिया, राजकुमार पारीक, विनोद कुमार, त्रिभुवन लाटा, वैद्य भंवरलाल शर्मा, राजकुमार बोहरा, अशोक तिवाड़ी, ओमप्रकाश सहित अनेक मोहल्लेवासी उपस्थित थे। वहीं इसके बाद नगरपरिषद में ज्ञापन सौंपने के लिए भी मोहल्लेवासी गए।