Posted inGeneral News

साफा पहनाकर किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

महात्मा फुले ब्रिगेड उदयपुरवाटी के कार्यकर्ताओं द्वारा

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) कोरोना वैश्विक महामारी में सेवा दे रहे योद्धाओं का महात्मा फुले ब्रिगेड उदयपुरवाटी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मुकेश बागड़ी के नेतत्व में उदयपुरवाटी थाना में पुलिस अधिकारियों के लिए सैनिटाइजर मशीन भेंट की तथा अधिकारियों का सम्मान किया गया। डॉ. बागड़ी ने बताया की कोरोना योद्धाओं के रूप में उदयपुरवाटी प्रशासन का बहुत सहनीय योगदान रहा। जिसके फलस्वरूप ही उदयपुरवाटी में इस महामारी से सुरक्षित रहे। प्रदेश महासचिव कमल सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी थानाअधिकारी भगवानसाय मीणा को साफा पहनाकर कोरोना सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष पवन मिटावा ने कहा कि कोरोना योद्धा जैसै हमारी सुरक्षा की ढ़ाल बनकर ड्यूटी पर तेनात रहे पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान व प्रेरित करने से हमारा देश सुरक्षित रहेगा। इस दौरान जिला संगठन मंत्री उमेद सिंह, जिला महासचिव अनिल सैनी, दिनेश सैनी, कुलदीप कटारिया, शुभम सैनी, बाबूलाल सैनी, पार्षद अजय तसिड, इंद्राज सैनी, नितेश बागोरा, विष्णु सैनी सहित टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।