Posted inGeneral News

समाजसेवी डाॅ. बावलिया ने बांटे मास्क और सैनेटाइजर

75वें जन्म दिवस के मौके पर

झुंझुनूं,[अंजनी स्वामी] सामाजिक सरोकार के कार्य करने वाली शहर की संस्था झुंझुनूं नागरिक मंच के अध्यक्ष एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर दयाशंकर बावलिया ने आज मंगलवार को अपने 75वें जन्म दिवस के मौके पर जन मानस में कोरोना महामारी से जागरूकता के लिए सैनेटाइजर एवं मास्क बांटे। डाॅ. बावलिया ने कहा कि कोरोना ने हमें लोगों से एक सम्मानजनक दूरी रखने का संदेश दिया है। इस दौरान मंच की टीम ने अध्यक्ष डॉक्टर बावलिया के नेतृत्व में भीड़भाड़ वाले इलाको एवं राशन वितरण की दुकानों पर जाकर सोशल डिफेंस का महत्व बता कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। सैनेटाइजर एवं मास्क देकर रोग से बचने का उपाय बताया। इस अवसर पर मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया, एडवोकेट सुशील कुमार जोशी, रामगोपाल महमिया, हरिप्रसाद शर्मा बगड़ आदि ने भी मास्क बांटे।