Posted inGeneral News

सैन समाज ने पूर्वे सरपंच को दी श्रद्धांजलि

श्री सैन मंदिर प्रांगण में

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी ] श्री सैन मंदिर प्रांगण में रविवार को मोहनलाल (दान्तरू) की अध्यक्षता में सैन समाज की कार्यकारिणी द्वारा समाज के रत्न और भामाशाह मदन नाई (पूर्व सरपंच बीरानिया) के आकस्मिक निधन पर अपना दुख व्यक्त करते हुए एक शोक सभा रखी। जिसमें सेन समाज ने पूर्वे सरपंच को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बालकिशन आजाड़िवाल, आशाराम सैन, लक्ष्मीनारायन दिनोदिया, रामोतार दिनोदिया, विष्णु हरसावा, नन्दु बागोरिया, अशोक एंव राजेन्द्र सैन मोजूद रहे ।