Posted inGeneral News

एससी एसटी आरक्षण मंच ने 64 हजार रुपए की करी मदद

लॉक डाउन में चला रहे भंडारे व राशन किट वितरण संस्थाओं को

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी]कस्बे के एससी एसटी आरक्षण मंच भी गरीबों की सहायता करने में आगे आया है। आरक्षण मंच ने ने 64 हजार रुपए की राशि लॉक डाउन में चला रहे भंडारे व राशन किट वितरण करने वाली अलग-अलग संस्थाओं को मदद की है। मंच के राजेश राणा ने बताया कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन लगने से कस्बे में कई संस्थाएं गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है इसलिए मंच का भी दायित्व बनता है कि इनकी मदद की जाए मंच ने 31हजार रूपए स्वरूप नाथ सेवा समिति को 11 हजार रूपए विष्णु धाम सेवा समिति को 11हजार रूपए बालाजी सेवा समिति को 51 सौ रुपए वाल्मीकि समाज को वह 51 सौ रुपये व पांच कट्टे खल के कस्बे की एकमात्र गौशाला स्वरूप नाथ गौशाला को पशुओं के चारे के लिए भेंट की है।