Posted inGeneral News

स्काउट के विधार्थियो ने बांटे कागज के बैग

जोरावर नगर में पर्यावरण दिवस पर

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) सीकर राजस्थान स्काउट गाइड संघ जोरावर नगर द्वारा गाँव जोरावर नगर में पर्यावरण दिवस पर पेड़ पौधों की साफ सफाई कर गांव में दुकानदारों को कागज के बैग वितरित किए। स्काउट छात्र सुमित कुमार भार्गव,निखिल शर्मा,सिकंदर वर्मा,विक्रम कुमावत आदि विधार्थियो ने दुकानदारों को कागज के बैग का उपयोग करने की अपील की उन्होंने बताया की प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है अत प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न कर कागज के थैलो का उपयोग करना चाहिए ।