Posted inGeneral News

शहर में चलाया कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

कोतवाली पुलिस ने

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कोतवाली थानाधिकारी उदय सिंह यादव सहित अन्य कोतवाली स्टाफ द्वारा कस्बे के छतरिया बस स्टैंड से आसारामजी का मंदिर, सीकरया चौराहा, मुख्य बाजार, सकरी गली, बावड़ी गेट होते हुए छतरिया बस स्टैंड तक पैदल मार्च निकालकर हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि इससे आमजन में कोरोना के प्रति जागरुकता आएगी।