Posted inGeneral News

सोशल मीडिया पर चलाया अभियान

सड़कों की मांगों को लेकर युवाओ के दवारा

भादरा(सत्यनारायण भाकर) शहर ही नही बल्कि भादरा के पूरे क्षेत्र की सड़कें बुरी तरह बहाल है हर जगह गढ़े व सड़क फूटी हुई है इसी को लेकर युवाओ ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अभियान चलाया है। जिसका विषय भादरा की सड़कें लिखकर फेसबुक पर ट्रेंड किया जा रहा है। पोस्ट डालते ही सेंकडो लोग अपने क्षेत्र व गांव की सड़कों की समस्या कॉमेंट कर रहे है व फ़ोटो कॉमेंट कर रहे है भादरा के जनप्रतिनिधि भी मौन है बहुत बार लोगो ने इन्हें अवगत करवाया है किंतु किसी ने गोर नही किया। इसी के चलते युवाओ ने यह मिशन शुरू किया है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो मुख्य रूप से भादरा में इंट्री करने वाले लगभग रास्ते खराब है गावो को जोड़ने वाले रास्ते इत्यादि पूर्ण रुप से खत्म हो चुके है इसी के चलते छानी बड़ी के रहने वाले गुलशन सोनी ने यह अभियान शुरु किया गया है।