Posted inGeneral News

ठंड एवं सूर्य ग्रहण के चलते देरी से खुले व्यापारिक प्रतिष्ठान

अलाव के सहारे गुजार रहे है दिन

राजगढ़ [नीरज सैनी2] आज कस्बे में पड़ रही तेज कड़ाके की ठण्ड एवं सूर्य ग्रहण के चलते व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान देरी से खोले। कड़ाके की ठंड के चलते कस्बे बाजार व गालियाँ सुने नजर आ रहे थे। वही लोग अलाव से तपकर ठंड से राहत पाने की जुगत में लगे दिखाई दिए। प्रदेश के कई जिलों में अगले 5 दिनों तक कड़ाके की सर्दी की चेतावनी भी दी गयी है। साथ ही शीतलहर,घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। चूरू, सीकर, झुंझनूं, बीकानेर इत्यादि जिलों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वही आज सूर्य ग्रहण के चलते मंदिर में कुछ समय के लिए कपाट बंद रहे और लोग भजन कीर्तन करने में व्यस्त रहे।