Posted inGeneral News

दौड़ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

कांकरा में मातासुखा रोड पर

सुरेरा(अर्जुनराम मुडोतिया) कांकरा गाँव में आज रविवार को मातासुखा रोड पर दौड़ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रथम स्थान पर1100, द्वितीय स्थान पर 500, तृतीय स्थान पर 250 की प्रोत्साहन का चेक देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर राहुल कुमार चौधरी रहा जिसे 1100 रुपये का चेक दिया गया। द्वितीय स्थान शक्ति सिंह को 500 रुपये चेक दिया गया वही तृतीय स्थान मुकेश कुमार रोज रहा जिसे 250 रुपये चेक दिया गया। इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का कांकरा ग्राम विकास समिति द्वारा सभी कार्यकर्ताओं तहेदिल से आभार व्यक्त करता किया गया।