Posted inGeneral News

सर्व समाज की ओर से एनएन पारीक को दी जाएगी श्रद्धांजलि

छह फरवरी को इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक भवन में

झुंझुनूं. सर्व समाज की ओर से छह फरवरी को इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर यज्ञाचार्य एवं मंडावा गायत्री साधना केंद्र के प्रभारी एनएन पारीक को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभा का आयोजन चार बजे से छह बजे तक होगा। गत 29 जनवरी को एनएन पारीक का निधन हो गया था। वे लंबे समय से गायत्री परिवार से जुड़े थे। इससे पूर्व वे कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री भी रहे और बीएसएनएल से सेवानिवृत हुए थे। उनकी स्मृति में सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।