Posted inGeneral News

एक साथ उठीं दो अर्थीया

दांता कस्बे में छाया शोक

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी] दांता कस्बे में रावणा राजपूत समाज में शनिवार को दो व्यक्तियों के निधन से कस्बे में शोक  छा गया। दांता के मिलन रेस्टोरेंट के मालिक छितर सिंह का 80 वर्ष की आयु में शनिवार सुबह निधन हो गया था । मिलनसार व्यक्तितत्व के धनी छितर सिंह कस्बे में  गणगौर व तीज की सवारी निकालते समय हमेंशा उपस्थित रहते थे। इनके अलावा कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे भारतीये सेना में सुबेदार   के पद से सेवानिवृत्त हुए प्रताप सिंह का 55 वर्ष की आयु में  निधन हो गया, दोनों का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर बाद एक साथ ही किया गया।  दोनों के निधन पर कस्बेवासियों व दुकानदारों ने शोक जताया । इसे अलावा  दांता के निकटवर्ती सुलियावास के निवर्तमान सरपंच तुलसी राम बुरड़क का हर्दय गति रुकने से  निधन हो गया । बुरड़क के निधन पर भी क्षेत्र के आसपास के लोगो ने शोक जताया।