Posted inGeneral News

विकलांग कल्याण समिति ने दिया सांकेतिक धरना

अपनी मांगों के समर्थन में

सुजानगढ़, सुजानगढ़ विधायक और प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के आवास पर विकलांग कल्याण समिति की ओर से एक घंटे का सत्याग्रह करते हुए धरना दिया गया। समिति द्वारा चार सूत्री मांगो को लेकर शासन, प्रशासन व सरकार को कई बार ज्ञापन दिये जाने के बाद भी कार्य सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने के कारण दिव्यांगों ने यह निर्णय लिया। इस दौरान दिव्यागों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंत्री आवास के बाहर नारेबाजी भी की। दिव्यांगों की पेंशन तीन हजार किये जाने, सहायतार्थ शिविर लगाये जाने, सम्मानजनक रोजगार दिये जाने, नौकरियों व चुनावों में 4 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांगे हैं। इस दौरान दिव्यांग वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।