Posted inGeneral News

विश्व विरासत दिवस मनाया

भगत सिंह नवयुवक मंडल संस्थान की ओर से

राजगढ़,[शंकर कटारिया] ग्राम खारिया बास में आज रविवार को भारत स्वाभिमान की युवा भारत मातृभूमि अभ्युदय इकाई व भगत सिंह नवयुवक मंडल संस्थान की ओर से विश्व विरासत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला योग प्रचारक एवं स्वदेशी प्रवक्ता योगाचार्य नरेंद्र भारतीय, आदर्श जाट महासभा के राजगढ़ तहसील अध्यक्ष तेजपाल जाखड़, सुनील टोकस, धर्मवीर शेट्टी, पवन कुमार, विकास जाखड़ आदि ने प्राकृतिक संसाधनों में जल, जंगल, जमीन, वन संपदा, वायु एवं स्थानीय जड़ी बूटियों के सरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया। इसके बाद उक्त सभी ने नए खेल मैदान स्थित नवयुवक मंडल कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा योगाचार्य नरेंद्र भारतीय एवं तेजपाल फौजी ने जन सहयोग से प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी कर रहे गांव के छात्र छात्रों के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय स्थापित करने की कार्य योजना पर बल दिया तथा सभी उपस्थितजनों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।