Posted inGeneral News

घायल नंदी को गौशाला भेजा

चिराना गो सेवकों की पहल

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) चिराना व इनके आस-पास इन दिनों सड़कों पर गोवंश को लेकर खबरे आती रहती है। आवारा सांड सड़क हादसो के कारण बताए जाते है। भले ही गलती ड्राइवर की ही क्यों ना हो। ऐसा की एक वाकया पिछले दिनों सीकर दिल्ली स्टेट हाई वे पर स्थित कस्बे के गणेश मंदिर के पास हुआ, जहां गाड़ी की जोरदार टक्कर लगने से नंदी घायल हो गया चलने मै लाचार हो गया। सड़क किनारे पड़े और चलने में असमर्थ उस नंदी की दो चार दिन सेवा की पर फायदा न आता देख गो भक्तो ने चैलासी के कामधेनु चिकित्सालय में वहां के स्टाफ के साथ मिलकर उपचार के लिए पिकअप में लोड कर गो शाला भेजा है। इस गो वंश की इमरजेंसी सेवा के लिए सुमित पारीक, टिल्लू महाराज, सोनू सोनी, सुभाष कुमावत, राजेश सैनी, महेश सैनी, राकेश कुमावत चेतन कुमावत, दिनेश कुमावत, पवन सैनी ने सहयोग कर पुण्य का काम किया है।