Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 2 कार्मिक निलम्बित

झुंझुनूं, विधान सभा आम चुनाव 2023 के तहत रविवार को आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के पीओ 1 रोहिताश्व गुर्जर, एवं झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के पीओ 2 नरेन्द्र सिंह तंवर को निलम्बित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार को 2070 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने आगाह किया है कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि अब तक कुल 6 कार्मिकों को निलंबित किया जा चुका है।