Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

250 लोगो को दिलाई अंगदान की शपथ

वीबीएसवाई के झुंझुनूं ब्लॉक में शिविरों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

झुंझुनूं, ब्लॉक झुंझुनूं और मंडावा में आगामी दिनों में शुरू होने जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित की गई। बैठक में यात्रा के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में ड्यूटी स्टॉफ का ओरियंटेशन किया गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, झुंझुनूं बीसीएमओ डॉ मनोज डूडी, मंडावा बीसीएमओ डॉ संजीव कुल्हरी ने स्टाफ को शिविरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर 250 से अधिक लोगो को अंगदान और विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलवाई।