Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

आए थे रिंग पहनाने और गठबंधन कर ले गए दुल्हन

ज़ागीड़ समाज़ अनुठी पहल

झुंझुनूं, ज़िले के निकटवर्ती गांव बिशनपुरा के धर्मेन्द्र ज़ागीड़ पुत्र गोरधन ज़ागीड़ की पुत्री लक्ष्मी ज़ागीड़ की (सगाई) रिंग सिरेमनी बुधवार को नांन्द का बास निवासी पंकज़ ज़ागीड़ पुत्र स्वर्गीय करणीराम ज़ागीड़ के साथ सम्पन्न होनी तय हुई थी। जिसमें लड़के वालो की ओर से ग्यारह आदमी शामिल होने आए। आपसी बातचीत में ही दोनों पक्ष बुधवार को ही शादी कर लेने पर राजी हो गए। दोनो ओर से वर व वधु की तैयारियां शुरू हुई और बिना दहेज़ के ही शादी संपन्न हो गई। गांव व समाज़ के लोगो ने इसे एक सहरानीय कदम बताया। बिशनपुरा सरपंच मीनाक्षी धीवां ने पहल का स्वागत किया। शादी में समाज़िक दुरी व मास्क का पूरा पालन किया गया। इस अवसर पूर्व सरपंच सरोज़, समाज़ सेवी कुरड़ाराम धीवा, चिरंज़ीलाल, पूर्णमल, राधेश्याम, सहित परिवार ज़न मौजूद थे।