झुंझुनूं के युवा नेता को मिली राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के युवा नेता अविनाश महला को भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। इस घोषणा के बाद जिले से लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं में उत्साह की लहर है।
अविनाश महला ने अपनी नियुक्ति पर राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष लोकसभा), राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं। देशभर के युवाओं की आवाज़ को मज़बूती से उठाने और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।“
लंबे समय से संगठन में सक्रिय
एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़ ने जानकारी दी कि अविनाश महला पिछले एक दशक से युवा कांग्रेस संगठन में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रभारी और चुनाव प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभाते रहे हैं। वे राजस्थान सहित कई राज्यों में संगठन को मज़बूत करने में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
प्रदेशभर में खुशी का माहौल
महला की नियुक्ति पर झुंझुनूं सहित प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।