Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं की डॉ. मोनिका ढूकिया को मिला आयुर्वेद श्री सम्मान

Dr Monica Dhukaia receives Ayurved Shri award in Jhunjhunu event

आयुर्वेद, शिक्षा और योग में योगदान के लिए मिला सम्मान

झुंझुनूं (Shekhawati Live)। झुंझुनूं के जिला मुख्यालय पर स्थित ढूकिया हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. मोनिका ढूकिया को “आयुर्वेद श्री” सम्मान से नवाजा गया है।

यह सम्मान जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया। डॉ. मोनिका को यह सम्मान आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किए गए विशेष सहयोग के लिए दिया गया।

समारोह में रहे ये लोग मौजूद

समारोह में महामंडलेश्वर दादू पंथ बगड़ के श्री अर्जुन दास जी महाराज,
आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार,
महावीर इंटरनेशनल के जिला अध्यक्ष सत्यदेव दडिया,
एवं डॉ. जितेंद्र वर्मा ने मिलकर यह सम्मान प्रदान किया।

डॉ. मोनिका का वक्तव्य

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. मोनिका ढूकिया ने जिला आयुर्वेद विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा:

“आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है। इसके उत्थान और विकास में हमारा योगदान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।”

संस्थान से मिली शुभकामनाएं

डॉ. मोनिका को आयुर्वेद श्री सम्मान मिलने पर ढूकिया हॉस्पिटल के संरक्षक दयानंद ढूकिया सहित पूरे संस्थान की टीम ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।