Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ के अशोक नगर में महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती मनाई

बगड़ के अशोक नगर में स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले सामुदायिक भवन में आज  सुबह  महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती मनाई गयी कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्रीबाई फूले की  प्रतिमा पर पुष्प भेट किये गए। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख बनवारी लाल  सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फूले  और सावित्रीबाई   फूले  के संघर्ष पूर्ण जीवन पर प्रकाश  डाला । उन्होंने कहा कि  वर्षो के दबे  कुचले वर्ग के लिए जिस समय शिक्षा के लिए सोचना भी  निषेध था उस समय इस दम्पति ने शिक्षा की अलख जगाई । अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार कार्यक्रम में रखे  । इस  अवसर पर मातादीन सैनी ,शिशुपाल   सैनी, नाहर सिंह सैनी सहित  अन्य समाज बंधु उपस्थित थे ।