Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बाघोली में ग्रामीणों ने की रपटा व दिवार बनाने की मांग

बाघोली नदी बस स्टैंड पर पानी के बहाव से नाले में आई दरार ।
बाघोली नदी बस स्टैंड पर पानी के बहाव से नाले में आई दरार ।

बाघोली, गांव के नदी बस स्टैंड पर जोधपुरा जाने वाली सडक़ पर नाले में पानी का बहाव आने से दिवार व रपटा में दरार आ गई। जिसके चलते गढ्डे में वाहन गिरने से कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीण किशनलाल सैनी, धन्नाराम आदि ने बताया कि पिछले दिनों मणकसास व बाघोली सडक़ पर सीसी सडक़ बनाने पर इस नाले के रपटे पर भी पानी बहाव में सीसी सडक़ बनाने के लिए कहा था। लेकिन ग्रामीणों विरोध प्रर्दशन करने के बाद सडक़ ठेकेदार अधूरी छोडक़र चले गये। जिसके चलते पानी के बहाव से रपटा टूट गया। पानी के नाले की निकासी रोकने पर पानी का बहाव शमशान भूमि के पास भी कटाव से गहरा गडढ़ा बन गया। ग्रामीणों ने टूटी सडक़ व रपटे में आई दरार पर सीसी सडक़ बनाने की मांग की है।