Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

केन्द्र सरकार कि योजनाओं से लाभार्थी खुश – ढूकिया

झुन्झुनूं, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उपखण्ड बुहाना के ग्राम पंचायत बडबर में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार सरपंच ने की। ढूकिया ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत चयनित परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बैंक, पंचायत समिति, चिकित्सा सहित अनेक विभागों के प्रमाण पत्र बांटे। शिविर में लाभार्थियों को लाभ मिलने पर उनके द्वारा खुशी जाहिर की गई। अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित आमजन को सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, तहसीलदार धर्मेन्द्र जांधू, जिला विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद थे।