Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा देती है कार्यकर्ता को सम्मान- सांसद मदनलाल सैनी

 

नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए

भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता को उचित सम्मान देती है पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता को फर्श  से अर्श  पर पहुंचा कर उसका सम्मान करती है यह बात शनिवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी ने कही। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता सूरजगढ़ पंचायत समिति प्रधान सुभाष पुनियां ने की, विशिष्ट अतिथि एससी एसटी आयोग के चेयरमैन व पिलानी विधायक सुन्दरलाल, नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र चेतीवाल, पंस पवन मावंडिया, पूर्व कोषाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, जिप सदस्य सोमवीर लांबा थे। संबोधन के दौरान सैनी ने कहा कि आप धर्य व लगन के साथ काम करते रहो पार्टी सब पर नजर रखती है समय आने पर पार्टी उस काम का प्रतिफल देती है। इस दौरान मंडल अध्यक्षों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन विश्वंभर पुजारी, संजय गोयल, सज्जन अग्रवाल, पिलोद सरपंच चिरंजीलाल, भावठड़ी सरपंच जयपाल, काजड़ा सरपंच राजेन्द्र शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, महामंत्री संतोष कुमावत, पूर्व चेयरमैन पार्वती देवी, दाताराम भाटी, छैलुराम भडिया सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।