Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भड़ौंदा खुर्द मे किसान चौपाल का आयोजन

इस्लामपुर कस्बें मे स्थित बडौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक की शाखा द्वारा निकटवर्ती ग्राम भडौदा खुर्द मे किसान क्लब के तत्वाधान मे किसान चैपाल का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक शम्मी सोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कप्तान तनसुख राम की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे एफएलसी काॅन्सलर के डी वर्मा व बी सी सुपरवाइजर जे पी कुलहरी ने उपस्थित लोगों को किसान कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एटीएम जैसी उपयोगी जानकारी से किसानों को अवगत करवाया। अतिथियों का स्वागत धर्मवीर झाझडीयां ने किया तथा अंत मे शाखा प्रबंधक शम्मी सोनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।