Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है भाजपा मूल को मत भूल

जयपुर/झुंझुनू, वर्तमान में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ हैं। इसी को लेकर ट्विटर पर भी राजनीतिक पोस्टे ट्रेंड कर रही हैं। इसी के संदर्भ में आज हम बात कर रहे हैं ट्विटर पर आज जो पोस्ट ट्रेंड कर रही है वह है भाजपा मूल को मत भूल। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वर्ड राजपूत समाज के लोगों द्वारा ट्रेंड किया जा रहा है। जिसमे ट्विटर पर जो पोस्ट डाली जा रही है उनमें लिखा जा रहा है कि राजपूत समाज बीजेपी को खड़ा करने में अहम योगदान रखता है और समाज के लोगों द्वारा ट्वीट किया जा रहा है कि भाजपा को राजस्थान में खड़ा करने में राजपूत समाज ने मूल भूमिका निभाई थी इसी को लेकर यह ट्रेंड करवाया जा रहा है कि भाजपा मूल को मत भूल।