Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Breaking Live : 30 जून की शाम तक बंद रहेगा इंटरनेट

मंगलवार को घटित हत्याकांड को दृष्टिगत रखते हुए

झुंझुनूं, उदयपुर के धानमंड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को घटित हत्याकांड को दृष्टिगत रखते हुए जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने जिले में 30 जून की सायं तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।