Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बुहाना उपखंड में जमकर बरसे बादल, सड़कें हुई पानी से लबालब

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] उपखंड के अंदर मानसून की दस्तक देने के साथ ही जमकर बरसे बादल। सुबह से लेकर शाम तक उपखण्ड के कस्बों में बरसात का दौर जारी रहा। वही बरसात से पूर्व के सफाई अभियान की पोल भी गंदे पानी से भरी सड़को ने खोल दी। नालियां के अवरुद्ध होने से सडको पर बरसात का पानी नजर आ रहा है। जिसके चलते सडको पर गंदगी का आलम बना हुआ है। सड़कों पर बरसात का पानी भरने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही दुपहिया वाहन फैले किचड के अंदर फिसल कर हादसे के शिकार हो रहे हैं। कस्बे में अच्छी बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे भी खिल गए और खेतो में बुआई का दौर शुरू कर दिया गया है।