Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एस.एम.टी.आई.बगड़ में 6 अक्टूबर को केंपस प्लेसमेंट

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान,बगड़ में बहुराष्ट्रीय कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल जिलेट, भिवाड़ी द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9:30 बजे केंपस प्लेसमेंट साक्षात्कार होगा। संस्थान अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की इलेक्ट्रीशियन फीटर एवं आर.ए. सी ट्रेड के आईटीआई पास एवं 27 वर्ष की आयु वाले प्रशिक्षणार्थी प्लेसमेंट में सम्मिलित हो सकते हैं। इस हेतु अभ्यर्थी अपनी आई.टी.आई. की अंकतालिका, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना आवश्यक होगा।