Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कन्या शिक्षा के प्रणेता एवं सुप्रसिद्ध उद्योगपति सेठ पीरामल की जयन्ती मनाई

प्रोजेक्टर के माध्यम से करवाया सेठ पीरामल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से परिचित

बगड़, डॉ. मोहनलाल पीरामल चेरीटेबल ट्रस्ट संस्था के प्रांगण में आज शेखावाटी क्षेत्र में कन्या शिक्षा की अलख का आगाज करने वाले भामाशाह सेठ पीरामल की 130 वी जयन्ती मनाई गयी। जिसमे संस्था प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव, (CBSE) स्कूल प्राचार्या कविता अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्या अंशु सोनी तथा समस्त स्टाफ ने सेठ पीरामल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। वही डॉ. अनिल सैनी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सेठ पीरामल द्वारा कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा किये उस शुभ प्रथम दिवस से आज तक उस कार्य को निरन्तर आगे बढ़ाते रहने में उनके परिवारजनों का लगातार प्रयास से अवगत कराया गया।