Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ ने मेडिकल स्टोर्स की बुलाई बैठक, 7 दिवस में कैमरे लगाने के दिए निर्देश

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी गुरुवार को मेडिकल स्टोर्स संचालकों की मीटिंग बुलाकर जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश की पालना में मेडिकल स्टोर पर सात दिवस में सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवति को रोकने के जिला कलेक्टर गम्भीर है। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने नशा रोकथाम में सहयोग की सहमति जताई। संचालको ने अपनी समस्याओं से भी सीएमएचओ को अवगत करवाया जिस पर सीएमएचओ डॉ डाँगी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीसी मनोज धीर सहित सभी मेडिकल स्टोर संचालक मौजूद रहे।