Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल के नेतृत्व में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

पहले दिन तीन स्थानों से लिये सैम्पल

दो दूध डेयरी और एक मीट की दुकान से लिया सैम्पल

झुंझुनूं, खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए सरकार की ओर से चलाये गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिले में पहले दिन तीन सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाये गये। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल खुद सैम्पल की कार्यवाही के लिए खाद्य और पेय पदार्थों की दुकानों पर पहुंचे। सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पास लक्ष्य दुग्ध डेयरी पर सीएमएचओ मय टीम पहुँचे और दुग्ध का सेम्पल लिया। इसके बाद रोड न दो पर निर्वाण होटल पर खाद्य सामग्री का सैम्पल लिया। तीसरा सैम्पल रोडवेज बस डिपो के पास सरस् डेयरी से दुग्ध का लिया । टीम में एफएसओ महेश सिहाग और सहायक कर्मचारी मदनलाल कार्यवाही में शामिल रहे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और मिलावट कर जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ विभाग अधिक से अधिक सेम्पल लेकर कार्यवाही करेगा।