झुंझुनूं, झुंझुनूं के सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को इस्लामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी के मौसम में लू और तापघात से प्रभावित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन किया।
मरीजों से लिया फीडबैक, दवाओं की स्थिति जांची
निरीक्षण के दौरान डॉ गुर्जर ने सीएचसी में भर्ती मरीजों से सीधी बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। उन्होंने उपलब्ध दवाओं का स्टॉक भी देखा और कहा कि कोई कमी न रहे।
“हर स्टाफ सदस्य तय समय पर अपनी सेवा दे और मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध कराए,” — डॉ छोटेलाल गुर्जर, सीएमएचओ झुंझुनूं
संस्थागत प्रसव व टीआईडी बुकिंग बढ़ाने के निर्देश
डॉ गुर्जर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, जननी सुरक्षा योजना एवं मां योजना के तहत अधिक से अधिक TID बुकिंग कर आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थान के राजस्व में बढ़ोतरी पर भी जोर दिया।
पूरे वार्ड का निरीक्षण, स्टाफ को किया पाबंद
उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा कर सफाई, व्यवस्था और उपकरणों की स्थिति देखी। स्टाफ को तय समय पर सेवाएं देने और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने के सख्त निर्देश दिए गए।
इनकी उपस्थिति रही
निरीक्षण के समय डॉ पारस, डॉ कुलदीप सहित अस्पताल का पूरा मेडिकल और प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा।