तीसरी बार जिला सचिव बने रामचंद्र कुलहरि, किसानों के मुद्दे गरमाए
चिड़ावा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) का छठा जिला सम्मेलन चिड़ावा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में संपन्न हुआ। सम्मेलन का मुख्य नारा था: “फासीवाद हटाओ, जनता का भारत बनाओ।”
सम्मेलन में उठे ये प्रमुख मुद्दे
इस सम्मेलन में स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे जन विरोध को तेज करने, झुंझुनूं में यमुना नहर लाने, काटली नदी को पुनर्जीवित करने और खातेदारी अधिकार दिलाने जैसे मुद्दों पर ठोस प्रस्ताव पारित किए गए।
तीसरी बार चुने गए रामचंद्र कुलहरि
सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कामरेड रामचंद्र कुलहरि को लगातार तीसरी बार जिला सचिव चुना गया।
क्या बोले राज्य सचिव?
कामरेड शंकर लाल चौधरी, राज्य सचिव, ने कहा:
“जनता का हित ही पार्टी का हित है। मोदी सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड़ा गया है।”
सम्मेलन में इन नेताओं ने रखे विचार
सम्मेलन को केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा, सौरभ नरूका, कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। सभी ने सार्वजनिक क्षेत्रों की लूट, बेरोजगारी, शैक्षणिक संस्थानों की बदइंतजामी जैसे विषयों पर सरकार की आलोचना की।
किसानों के लिए उठी ये मांगे
- स्मार्ट मीटर जबरन लगाने की कार्यवाही तत्काल बंद हो
- एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाए
- बिजली लाइनों से प्रभावित ज़मीन का बाजार मूल्य से दोगुना मुआवजा
- बुलडोजर कार्रवाई बंद हो
- मंदिर माफी ज़मीनों पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार
अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी प्रस्ताव
सम्मेलन में इज़रायल द्वारा फिलिस्तीन में हो रहे जनसंहार और ईरान पर अमेरिकी समर्थन वाले हमलों की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से पारंपरिक विदेश नीति पर लौटने की मांग की गई।
समापन
सम्मेलन का समापन कामरेड फूलचंद ढेवा द्वारा किया गया, जिन्होंने आंदोलनों को तेज़ करने और जनता की आवाज़ को बुलंद रखने का आह्वान किया।