Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: भाकपा-माले सिंघाना-खेतड़ी एरिया सम्मेलन संपन्न, मनफूल सिंह बने एरिया सचिव

CPIML area conference in Singhana-Khetri elects new committee

सिंघाना, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) का सिंघाना-खेतड़ी एरिया सम्मेलन सोमवार, 22 जुलाई को देर शाम तक ठिंचौली गांव स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन में कामरेड मनफूल सिंह को सर्वसम्मति से एरिया सचिव चुना गया, जबकि 21 सदस्यीय एरिया कमेटी का गठन भी किया गया।

अध्यक्ष मंडल का गठन

सम्मेलन का संचालन चार सदस्यीय अध्यक्षमंडल द्वारा किया गया, जिसमें कामरेड बंशीधर गुर्जर, कामरेड मांगेलाल मेघवाल, कामरेड भगवान सिंह कोडाणकामरेड रविन्द्र पायल शामिल रहे।

फासीवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष की बात

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरी ने कहा कि

देश में फासीवादी ताकतें किसानों, मजदूरों, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमले कर रही हैं। भाकपा-माले ही ऐसी पार्टी है जो शोषितों की आवाज बनकर खड़ी है।

सम्मेलन को कई नेताओं ने किया संबोधित

सम्मेलन में कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, रविन्द्र पायल, अमर सिंह चाहर, सुमेर सिंह देवता, मनीराम स्वामी, रोहतास काजला, मांगेलाल मेघवाल, विजय सिंह, निहाल सिंह शर्मा, बजरंगलाल, ब्रह्मानंद, रामजीलाल, शीशराम कुमावत, धनपत सिंह चौहान समेत कई वक्ताओं ने विचार रखे।

स्मार्ट मीटर विरोध को लेकर प्रस्ताव पारित

सम्मेलन में स्मार्ट मीटरों को जबरन लगाए जाने के विरोध में आंदोलन को तेज करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनसंघर्ष ही एकमात्र रास्ता है,” — कामरेड मनफूल सिंह, नवचयनित एरिया सचिव