Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं: सुलताना थाना पुलिस ने किये साइबर अपराध में 4 गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrests four accused linked to cyber crime cases

संदिग्ध बैंक खातों से साइबर धोखाधड़ी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

झुंझुनूं जिले की सुलताना थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी संदिग्ध बैंक खातों (Mule Accounts) से जुड़े मामले में पकड़े गए हैं।

कैसे हुई कार्रवाई?

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में हुई।
वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन और थानाधिकारी संतोष (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की जांच की।

संदिग्ध बैंक खातों पर शिकंजा

भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों के आधार पर विभिन्न बैंकों द्वारा जारी संदिग्ध खातों की सूची पुलिस को मिली।
इन खातों की जांच के बाद, शांतिभंग के मामलों में 4 गैरसायलान को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

सुलताना थाना पुलिस ने जिन 4 युवकों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. विरेंद्र पुत्र देवाराम, उम्र 25, निवासी किठाना
  2. निर्मल पुत्र मदनलाल, उम्र 22, निवासी किशोरपुरा
  3. ऐश्वर्य पुत्र हवा सिंह, उम्र 19, निवासी गोवला
  4. विपिन पुत्र वीरेंद्र सिंह, उम्र 19, निवासी सोलाना

जांच जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ व जांच सघनता से जारी है। इनसे और बड़े साइबर नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।