Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में रोजगार देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, एक गिरफ्तार

Jhunjhunu police bust cyber fraud gang, seized ATM and QR codes

साइबर ठगी: 24 पासबुक, 18 एटीएम, 5 चेकबुक समेत कई उपकरण जब्त

झुंझुनूं, Shekhawati Live झुंझुनूं पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस और AGTF (Anti-Gang Task Force) की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।


आरोपी से बरामद हुए ये सामग्री

पुलिस ने आरोपी ललित शर्मा (उम्र 20 वर्ष, निवासी लोयल) के कब्जे से बड़ी मात्रा में साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की:

  • 24 बैंक खाता पासबुक
  • 18 एटीएम/डेबिट कार्ड
  • 5 चेक बुक
  • 4 बारकोड स्कैनर (फोन पे / UPI आधारित)
  • 2 स्पीकर QR कोड
  • 3 मोबाइल फोन

ठगी का तरीका

पूछताछ में आरोपी ललित शर्मा ने बताया कि वह और उसका साथी अंकित ढाका मिलकर लोगों से बैंक खाते किराए पर लेते थे। फिर Omni Card App, Navi App, NAY Wallet, और Telegram जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए रोजगार देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते थे।

“हम खातों के जरिए लेन-देन कर लोगों को झांसा देते थे, और कमीशन पर खाते चलाते थे।” – आरोपी ललित शर्मा की पुलिस पूछताछ में स्वीकारोक्ति


गिरोह का नेटवर्क

  • आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर 5 दिन का पीसी रिमांड लिया गया है।
  • उसके साथी अंकित ढाका सहित अन्य ठगों को भी नामजद किया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में हुई। इसमें निम्न वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन रहा:

  • देवेंद्र सिंह राजावत (RPS), अति. पुलिस अधीक्षक
  • विरेंद्र कुमार शर्मा (RPS), वृत्ताधिकारी, झुंझुनूं शहर
  • थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह, कोतवाली थाना

पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति आपको बैंक खाता किराए पर देने, ऐप के जरिए पैसा कमाने या रोजगार के झूठे वादे करता है, तो तुरंत 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत करें।